पूरी दुनिया में एक सशक्त राष्ट्र के रूप में है भारत का सम्मान : देवनानी
अजमेर जिले के पहले व्यक्ति, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की
किशनगढ़ से अजमेर तक कई स्थानों पर हुआ अभिनंदन व स्वागत
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का आस्ट्रेलिया में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन एवं इंडोनेशिया, जापान व सिंगापुर के स्टडी टूर से लौटने पर शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया। देवनानी जिले के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन को सम्बोधित किया। उनके लौटने पर बड़ी संख्या में समर्थक व आमजन जुटे। उनका नागरिक अभिनंदन किया गया तथा मार्ग में कई जगह भव्य स्वागत हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का शुक्रवार को अजमेर लौटने पर विजयलक्ष्मी पार्क में नागरिक अभिनंदन किया गया। दर्जनों समाजों, संस्थाओं, हजारों समर्थकों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में भारत, राजस्थान, अजमेर और खासकर अजमेर उत्तर के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होना, सम्बोधन करना मेरे लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में है। भारतीयों को आज पूरे विश्व में एक अलग सम्मान और स्नेह प्राप्त है। ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और जापान की यात्रा में भारतवंशियों, विदेशियों और खासकर राजस्थानियों का बड़ा स्नेह मिला। इन सभी देशों में भारतीय संस्कृति को बड़े सम्मान और आदर के रूप में देखा जाता है। जापान में रासलीला, कत्थक, एवं कालबेलिया नृत्य बड़े प्रचलित हैं। इसी तरह सिंगापुर यूनिवर्सिटी में भी भारतीयता की झलक दिखाई दी। इंडोनेशिया व ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीयता पूरी तरह सम्मानित नजर आई।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र सबसे मजबूत लोकतंत्र है। जिस तरह भारत में मानवता, समानता और आपसी प्रेम है, वह इन देशों में भी देखनले को मिला। उन्होंने कहा कि भारतीय लोगों से इतना प्रेम करते हैं इन चारों देशों में सत्रह दिन की यात्रा में प्रतिदिन किसी न किसी भारतवासी के निवास पर बना भोजन ही किया। यह अतिथि देवो भवः की हमारी विपुल संस्कृति है, जो विदेशों में भी कायम है। लोग घरों से टिफिन बना कर लाते थे। इन देशों में भारतीय अध्यात्म, योग एवं सनातन धर्म का भी विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि मैं आजीवन देश, समाज, राजस्थान और अजमेर उत्तर के लोगों की सेवा करता रहूंगा।
देवनानी का अजमेर आगमन पर किशनगढ़ में सभापति दिनेश सिंह, गेगल टोल पर महेन्द्र सिंह रावत, यूनिवर्सिटी तिराहे पर रमेश सोनी एवं अमित भंसाली ने समर्थकों के साथ स्वागत किया। विजयलक्ष्मी पार्क में वैश्य समाज, अग्रवाल समाज, खण्डेलवाल समाज, माहेश्वरी समाज, सकल जैन समाज, जैन समाज, माली समाज, सैन समाज, बैरवा समाज, सिंधी संगीत समिति, सिंधी युवा संगठन, मद्रासी समाज, स्वर्णकार समाज, राजपूत छात्रावास, रावणा राजपूत समाज, क्षत्रिय महासभा, प्रगतिशील राजपूत समाज, जाटव समाज, कायस्थ समाज, ब्रह्माकुमारी, ब्रह्मामण महासभा, जन सेवा समिति, धोबी समाज, संस्कार भारती, लॉयन्स क्ल्ब, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, जय अम्बे सेवा समिति, हरिभाऊ उपाध्याय विकास समिति, ज्ञान विहार विकास समिति, खटीक समाज, गुर्जर समाज, रावत समाज, केशव नगर विकास समिति, बार ऎसोसिएशन, बोर्ड कर्मचारि संघ, सीए फाउण्डेशन, लघु उद्योग भारती, नर्सिग ऎसोसिएशन, चिकित्सक संघ, प्राइवेट डॉक्टर संघ, कहार समाज, डिग्गी बाजाार व्यापारिक, खारी कुंई व्यापारिक, प्रापर्टी डीलर, टैक्सी ऎसोसिएशन, छीपा दर्जी समाज, साहू समाज, जींनगर समाज, जवाहर फाउण्डेशन, नारी शक्ति, वाल्मिकी समाज, पुरोहित विप्र समाज, क्रीड़ा भारती, राधे-रानी मण्डल, प्रगति नगर आवासीय योजना, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक ने स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री सतीश बंसल, प्रवीण जैन, संदीप बोहरा, महेन्द्र जादम, संजय चौहान, रमेश चेलानी, कुमार लालवानी, रंगप्पा, सुमेर सिंह, लेखराज सिंह, विक्रम सिंह राठौड, बाबू सिंह, सुभाष जाटव, अतिश माथुर, ब्रजेश माथुर, रूपा दीदी, राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, हरीश गिदवानी, माहेन ढिल्लीवाल, सुरेश बबलानी, संदीप गोयल, बृजेश गौड़, संदीप धाबाई, सतीश गोयल, प्रकाश बंसल, प्रभू गुर्जर, लालसिंह, शमशेर सिंह, विवेक सिंह, महेन्द्र रावत, दीपेन्द्र लालवानी, नरेन्द्र सिंह, करण सिंह यादव, अजीत अग्रवाल, घनश्याम जोशी, महिपाल चौधरी, डॉ. अनिल सामरिया, डॉ. ज्योत्सना रंगा, कुलदीप शर्मा, अनिल आसनानी, ललित केसवानी, गणेश साहू, करण सिंह, राकेश वर्मा, बाबू लाल साहू, हीरालाल जीनगर, अतुल अग्रवाल, पूजा तोलानी, राजेश सोदे, अमरदीप तिवारी, राकेश यादव, राधिका सोनी, गिरधर गौड़, सत्यनारायण शर्मा, योगेश पारीक, रोहिताश सारस्वत, बृजेन्द्र शर्मा, रमेश आचार्य, राजेश दूबे सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ