Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिटी में निर्मित भवनों की पूर्ण उपयोगिता सुनिश्चित करें विभाग : जिला कलक्टर

स्मार्ट सिटी में निर्मित भवनों की पूर्ण उपयोगिता सुनिश्चित करें विभाग : जिला कलक्टर

स्मार्ट सिटी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे योजना के तहत बने भवनों व अन्य निर्माणों की पूर्ण उपयोगिता सुनिश्चित करें। सार्वजनिक निर्माण विभाग बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क व मरम्मत डीएलपी के तहत कराए। डिवाइडरों का रंग रोगन हो। अजमेर विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी में बने पार्कों का पूर्ण संचालन सुनिश्चित करें।

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर  लोक बन्धु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशल दान व सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। प्रत्येक विभाग से संबंधित अधिकारियों ने भवनों व निर्माणों के संचालन, रखरखाव व आय अर्जित होने के बारे में विस्तृत रूप से अवगत करवाया।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने निर्देश दिए कि सभी सुपुर्द किए गए कार्यों का उनके संबंधित विभाग द्वारा जनहित मे सुनियोजित तरीके से संचालन सुनिश्चित किया जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को सुपुर्द की गई विभिन्न सड़कों के संबंध में निर्देश दिए गए कि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़को को दोष दायित्व अवधि के तहत संबंधित ठेकेदार से शीघ्र मरम्मत व डिवाईडर का पुनः रंग रोगन करवाया जाए। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित शहर की अन्य सड़कों के बारे में भी विस्तृत में चर्चा की गई। विभिन्न प्रकार से क्षतिग्रस्त सड़को को शीघ्र विभाग स्तर पर मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। परियोजना निदेशक आरएसआरडीसी को एलिवेटेड़ रोड़ के नीचे सड़क कार्य को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए। उपस्थित सभी विभागों के अधिकारीयों को दोष दायित्व अवधि के तहत सभी कार्यों को सुनियोजित तरीके से अनुबंध अनुसार संधारण करते हुए जनहित में संचालन करने के लिए निर्देश दिए गए।

अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर को सुपुर्द किए गए विभिन्न प्रकार के कार्यों के बारे में सचिव, अजमेर विकास प्राधिकरण के साथ विस्तृत चर्चा की गई। उन्हें विभिन्न कार्यों की मरम्मत, रख-रखाव, सुरक्षा व आय अर्जित करने के दिशा-निर्देश दिए गए। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर को सुपुर्द किए गए एवं इसके परिसर में वर्तमान में प्रगतिरत विभिन्न प्रकार के कार्यों के बारे में अधीक्षक ने अवगत कराया कि सभी कार्य सुचारू रूप से जनहित में संचालित किए जा रहे हैं। अजमेर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को शेष पूर्ण किए गए कार्यों को संबंधित विभाग को त्रिपक्षीय अनुबंध, कार्य संबंधी सम्पूर्ण पत्रावली के साथ शीघ्र संबंधित विभाग को सुपुर्द करने के दिशा-निर्देश दिए गए। प्रगतिरत कार्यों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग, गुणवत्ता व प्रतिदिन लक्ष्य को हासिल करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ