Ticker

6/recent/ticker-posts

रीट 2024-25 भर्ती में सिन्धी शिक्षको के पद सृजित करने की मांग

रीट 2024-25 भर्ती में सिन्धी शिक्षको के पद सृजित करने की मांग

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से सिन्धु सभा के पदाधिकारियों ने की चर्चा

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । भारतीय सिंधु सभा राजस्थान की ओर से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को तीन बिन्दुओं पर ज्ञापन देकर मांग की गई कि रीट 2024-25 भर्ती में सिन्धी शिक्षको के पद सृजित किया जायें। ज्ञापन देने वालों  शिष्टमण्डल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश संरक्षक सुरेश कटारिया, प्रदेश मंत्री मनीष गुवालाणी, संभाग प्रभारी मोहन तुलस्यिाणी व संगठन मंत्री लक्षमणदास लालवाणी सम्मिलित थे। शिक्षा मंत्री दिलवार ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डॉ प्रदीप गेहाणी ने बताया कि वर्तमान में स्कूली सिंधी शिक्षण व्यवस्था की औपचारिक शिक्षा हेतु सरकार सिन्धी विषय के व्याख्याता पदों की भर्ती, पूर्व में नियुक्त तृतीय श्रेणी सिन्धी अध्यापकों को नियुक्ति देने और रीट 2024-25 में नई शिक्षा नीति के तहत सिंधी अध्यापकों के पदों का सृजन की मांग की गई है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने ज्ञापन देते हुए कहा कि यह वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में भी मातृ भाषा और संस्कृति को बचाने के नवीन प्रयास करने होंगे। ये प्रयास ऐसे अभिनव प्रयासों की श्रेणी बनें जो युवा पीढ़ी को सिन्धी भाषा संस्कृति और साहित्य से जोडे़। सरकार सिंधी भाषा को बढ़ाने के लिए अपना सकारात्मक सहयोग दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ