अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गांधी शिल्प बाजार का आयोजन वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में आगामी 30 नवंबर तक किया जाएगा। इसका शुभारम्भ जिला कलेक्टर लोक बन्धु एवं वरिष्ठ सहायक निदेशक रजत वर्मा द्वारा किया गया। इस मेले में पूरे भारतवर्ष से भिन्न-भिन्न हस्तशिल्प कलाओं के 50 कारीगर भाग ले रहे हैं। इसमें असम के कैन और बाम्बू, बाड़मेर की एप्लीक, लखनऊ की चिकनकारी, जोधपुर की मोजड़ी, जम्मू कश्मीर का शाल एवम एमब्रॉयडरी वर्क, हिमाचल के शॉल, ज्वेलरी, लकड़ी, कालीन आदि हस्तशिल्प कलाओं के उत्पाद प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह मेला आस्था सामाजिक संस्थान हरिद्वार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें संस्था प्रतिनिधि सी.पी. शर्मा एवं हस्तशिल्प सेवा केंद्र जयपुर से कालीन प्रशिक्षण अधिकारी सज्जन पाल भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ