Ticker

6/recent/ticker-posts

जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को समय पर पूरा करें : जिला कलक्टर

जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को समय पर पूरा करें : जिला कलक्टर

पूर्व तैयारी के साथ सभी पेयजल समस्याओं का निस्तारण करें

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन संबंधी बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने विभाग को जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों की को समय पर करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम आने से पहले हैण्डपम्प व ट्यूबवेल के टेण्डर जारी करके कार्यादेश शीघ्र जारी करें।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि चालू वित्तिय वर्ष में व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण का लक्ष्य समय पर पूरा करें। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई के कार्य पर पूरा ध्यान रखा जाए। आवश्यकता के अनुरूप ग्राम पंचायतों तथा औद्योगिक क्षेत्रों में भी शौचालयों का निर्माण किया जाए। उन्होंने इस साल का लक्ष्य जल्दी पूरा करने के निर्देश प्रदान किए। अजमेर जिले की स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। पूर्ण हो चुके कार्यों के भुगतान में देरी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी पूर्व तैयारी करके पेयजल की सप्लाई को सुदृढ करेंगे। गर्मी का मौसम आने से पूर्व पेयजल से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करें। अधिकारी ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी से समन्वय के साथ काम करके जल जीवन मिशन के लक्ष्य को पूरा करेंगे तथा आवश्यकता के अनुसार नल कनेक्शन प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक लेवल पर बैठक करके मिशन में आ रही समस्याओं को निस्तारित करें। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ