पशु परिचर भर्ती परीक्षा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली पशु परिचर भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पुरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु ने निर्देश प्रदान किए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा वन्दना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा एक से 3 दिसम्बर तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे एवं अपराह्न 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक दो पारियों में पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित होगी। इसके सफल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए परीक्षा से पूर्व की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा में 48 परीक्षा केन्द्रों पर 78 हजार 900 से अधिक परिक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि इनके लिए समस्त सुविधाएं की जानी चाहिए। अजमेर, केकड़ी, ब्यावर, दूदू एवं डीडवाना जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त आवागमन के साधन हों। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा आवश्यकतानुसार बसें लगाई जाएगी। रोडवेज बस स्टेण्ड पर पुलिस जाप्ता भी तैनात रहेगा। परीक्षा केन्द्रों से बस एवं रेल्वे स्टेशन तक स्थानीय परिवहन के साधन उपलब्ध रहने चाहिए। दोनों पारियों के मध्य आगमन और प्रस्थान होने की दशा में अतिरिक्त साधन लगाए जाएं। चिकित्सा सुविधा के लिए राजमार्गो तथा परीक्षा केन्द्रों के आसपास के स्वास्थ्य केन्द्र परीक्षा समाप्ति के पश्चात तक खुले रहेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा समय में निर्बाध विद्युत आपूत्रि्त सुनिश्चित की गई है । इसके लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम का नियन्त्रण कक्ष 0145-2629903 कार्यरत रहेगा। साथ ही टाटा पावर के नियन्त्रण कक्ष 7412079100 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए केन्द्र पर वाहन, मोबाईल तथा अन्य सामग्री के लिए स्थान निर्धारित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल, शान्तिपूर्वक एवं निष्पक्ष संचालन के लिए जिला स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। परीक्षा सम्बन्धी सहयोग एवं शिकायत के लिए 0145-2422517 पर सम्पर्क किया सकता है। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी की संख्या के अनुपात में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। परीक्षा के पेपरों की भी पूर्ण सुरक्षा की जाए।
0 टिप्पणियाँ