Ticker

6/recent/ticker-posts

पैरा राइफल नेशनल प्रतियोगिता में बंजारा का टीम इंडिया ट्रायल में चयन

पैरा राइफल नेशनल प्रतियोगिता में बंजारा का टीम इंडिया ट्रायल में चयन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
फरवरी 2025 में सऊदी अरब अमीरात में आयोजित होने जा रही पैरा राइफल पिस्टल शूटिंग वर्ल्ड कप में  टीम इंडिया  के लिए पैरालंपिक कमेटी ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में टीम इंडिया ट्रायल लेवल 1 लेवल 2  पैरा राइफल पिस्टल के लिए रवि बंजारा का ट्रायल में चयन किया गया । 

जिला डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने बताया कि हाल ही में दिल्ली स्थित डॉ कर्ण शूटिंग रेंज तुगलाबाद में हुई प्रतियोगिता के माध्यम से वर्ल्ड कप टीम का चयन किया जाएगा । महाराष्ट्र के पुणे में स्थित छत्रपति शिवाजी खेल नगर में आयोजित की गई पांचवी नेशनल पैरा राइफल पिस्टल प्रतियोगिता में  अजमेर के जिला युथ आईकॉन रवि कुमार बंजारा ने 10 मीटर पैरा पिस्टल में भाग लेकर अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्वालिफाइड स्कोर प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । साथ ही टीम इंडिया ट्रायल में अपनी जगह बनाई । बंजारा आगामी इंडिया ट्रायल टूर्नामेंट में राजस्थान से प्रतिनिधित्व करेंगे । उन्होंने अजमेर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । जहां प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप द्वारा स्कूल में सभी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है । प्रशिक्षण आरएमएस रेंज प्रभारी वी.एल. गोदारा एवं कोचिंग कोच निर्मल सिंह राठौड़ के निरीक्षण में हो रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ