Ticker

6/recent/ticker-posts

अटल जन सेवा शिविर : जिला कलेक्टर ने की श्रीनगर में जनसुनवाई, दिए समस्या समाधान के निर्देश

अटल जन सेवा शिविर : जिला कलेक्टर ने की श्रीनगर में जनसुनवाई, दिए समस्या समाधान के निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने निर्देश दिए हैं कि अटल जन सेवा शिविरों में प्राप्त परिवेदनाओं का समयबद्ध एवं तार्किक निराकरण किया जाए। राज्य सरकार की मंशा अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति तक राहत पहुंचने की है। अधिकारी संवेदनशीलता के साथ काम करें।

अटल जन सेवा शिविरों के तहत जिला कलक्टर लोक बन्धु ने सोमवार को श्रीनगर में जन सुनवाई की। शिविर में बिजली कनेक्शन, ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग, पेंशन भुगतान, मनरेगा में काम दिलाने, पालनहार योजना में लाभ दिलाने, स्वास्थ्य विभाग, म्यूटेशन एवं अनुज्ञा पत्र जारी करने सहित 23 शिकायतें प्राप्त हुई। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त परिवेदनाओं का समयबद्ध एवं तार्किक निराकरण करें। शिविर में उपखण्ड अधिकारी देवी लाल यादव एवं विकास अधिकारी महेश चौधरी आदि सहित अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनीता स्वामी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय अटल जन सेवा शिविर सोमवार को आयोजित किए गए। सोमवार को जिले में अटल जन सेवा ब्लॉक स्तरीय शिविरों के तहत प्राप्त 112 प्रकरणों में से 41 प्रकरण को मौके पर निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। इसकी उच्च स्तर से मॉनिटरिंग भी की गई। ब्लॉक अजमेर में 19, सिलोरा में 9, श्रीनगर में 9 तथा पीसांगन में 4 परिवादी को मौके पर ही राहत प्रदान की गई। शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि जन सुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित व्यक्तियों के साथ वार्तालाप किया गया। जन सुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा जन्म प्रमाण पत्र जैसे प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवा कर राहत प्रदान करवाई गई। उपखण्ड क्षेत्र में रबी फसलों के लिए आवश्यक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया किस्तों का भुगतान भी नियमानुसार जारी करें।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी एवं संवेदनशील सुशासन हेतु आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित गति से समाधान के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप अटल जन सेवा शिविर आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत उपखण्ड स्तर पर आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई को समायोजित करते हुए प्रातः 10 बजे से सायं 4.30 बजे तक अथवा जनसुनवाई पूरी होने तक अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ