Ticker

6/recent/ticker-posts

पशुपालन विभाग : विश्व जीवाणु रोधी प्रतिरोध सप्ताह के संबंध में गोष्ठी आयोजित

पशुपालन विभाग : विश्व जीवाणु रोधी प्रतिरोध सप्ताह के संबंध में गोष्ठी आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पशुपालन विभाग शास्त्रीनगर अजमेर स्थित कार्यालय में विश्व जीवाणु रोधी प्रतिरोध सप्ताह के तहत गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) डॉ. अजय अरोड़ा ने बताया कि विश्व जीवाणु रोधी प्रतिरोध सप्ताह हर वर्ष 18 से 24 नवम्बर तक सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने जिले के समस्त पशु चिकित्सकों को एएमआर सप्ताह के दौरान पशु चिकित्सालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पशुपालकों को विश्व जीवाणु रोधी प्रतिरोध के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि विश्व जीवाणु रोधी प्रतिरोध सप्ताह का उद्देश्य पशु चिकित्सा कर्मियों व पशुपालकों को एन्टीबायोटिक्स के अनुचित उपयोग से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करना है। एन्टीबायोटिक्स का अनावश्यक उपयोग करने से पशुओं के सामान्य संक्रमणों का उपचार करना भी मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि एन्टीबायोटिक्स का अनावश्यक उपयोग न करें। पशुओं में एन्टीबायोटिक औषधियों के अत्यधिक इस्तेमाल से इनके उत्पादों में औषधियों के अवशेष आ जाते हैं इन उत्पादों के उपयोग से मनुष्यों में प्रतिरोध पैदा हो रहा है। इनके अनुचित उपयोग से न केवल पशु स्वास्थ्य बल्कि मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण भी प्रभावित होता है।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मुदित नारायण माथुर, डॉ. भावना दहिया, डॉ. शैलेश तिवारी, डॉ. साकेत पाठक, डॉ. मोनिका कोटिया सहित अन्य विभागीय कार्मिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ