कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में अमृत-2 परियोजना के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें कार्यो की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम के आयुक्त देशल दान ने बताया कि अजमेर शहर में अमृत-2 परियोजना के कार्य किए जा रहे है। इन कार्यो की समीक्षा शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा की गई। आयोजित समीक्षा बैठक में विकास कार्यो की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। संवेदकों द्वारा किए कार्य का समय पर भुगतान किया जाना चाहिए। जनाना अस्पताल में आरयूआईडीपी के माध्यम से बन रहे सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के शेष कार्य को आगामी दो माह में पूर्ण किया जाना चाहिए। इसके लिए आवश्यकता होने पर अतिरिक्त संसाधन भी लगाए जाएं। इसी प्रकार जेएलएन चिकित्सालय के एसटीपी का कार्य भी तेज गति से हो।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा अमृत-2 के तहत स्वीकृत सीवरेज प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की गई। सिवर लाईन बिछाने के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया। सिवर लाईन बिछने वाले क्षेत्रों में कनेक्टिविटी करके घरों को सीवरेज कनेक्शन दिए जाने चाहिए। जल स्त्रोतों के पुनर्उद्धार का कार्य भी तेज गति से किया जाए। इसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यो की डीपीआर का अनुमोदन करवाकर निविदा जारी करने की कार्यवाही करावें।
0 टिप्पणियाँ