Ticker

6/recent/ticker-posts

75वां संविधान दिवस : कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

75वां संविधान दिवस : कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को सूचना केन्द्र में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय तथा हिन्द सेवा दल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ मंगलवार 26 नवम्बर को मनाई गई। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय तथा हिन्द सेवा दल के द्वारा सूचना केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऑडिटोरियम दीर्घा में संविधान दिवस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने संविधान दिवस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आंगुतकों ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया को छायाचित्रों से सजी प्रदर्शनी के माध्यम से जाना। संविधान को मूर्त रूप देने वाली शख्सियतों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार संविधान दिवस संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने संविधान के विषय में अपने विचार व्यक्त किए।

संविधान को केन्द्र में रखकर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में उत्कृष प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला कलक्टर की लोक बन्धु द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। इनमें संस्कार पब्लिक स्कूल के देवीलाल, भावेश, निकिता, हैजल, सचिन, राजकीय केन्द्रीय बालिका विद्यालय के कृष्णा पहाडिया, दीप्ती, हांसिका डाबले, अंशिका चौरासिया, मन्तशा, ख्वाजा मॉडल स्कूल के रबिया परवीन, अक्शा खान, संस्कृति स्कूल के माही जैन, तनु बोहरा, देवनानी, सोफिया कॉलेज के लक्षिता यादव, नियती जैन, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के यासिका साहू के अतिरिक्त शिवम शर्मा, जयेश, मासुम एवं दिव्यांशु को सम्मानित किया गया।

हिन्द सेवा दल के अध्यक्ष आर. के. महावर ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सर्विस टैक्स विभाग की अधिकारी जलपना झां एवं विशिष्ट अतिथि जिला रसद अधिकारी हेमन्त आर्य के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संविधान के निर्माता बाबा साहब श्री भीमराव अम्बेडकर के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता तरूणा जांगिड ने किया। चेतना गुर्जर, प्रदीप कच्छावा, दीपक ठाकुर, संतोष फलवारिया, मोनिका ढलवाल, निक्की जैन, हेमेन्द्र सिंगोदिया, महेन्द्र जोशी, पियुष सुराणा, पूनम महावर, सुल्ताना बेगम, दिनेश एवं कैलाश ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ