अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार में श्री गुरु नानक देव जी का तीन दिवसीय प्रकाश पर्व उत्सव श्री अखण्ड पाठ साहिब भोग के साथ सम्पूर्ण हुआ।
दरबार के मुख्य सेवादार फ़तनदास ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी का तीन दिवसीय 555 वां प्रकाश पर्व 13 नवम्बर बुधवार को दरबार मे अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ कर किया गया। तीनो दिन नितनियम सुखमनी साहिब, आसादीवार, शब्द कीर्तन, अरदास व आरती की गई। शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुबह नितनियम के बाद सत्यनारायण भगवान की आरती की गई। आरती के बाद श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग,शब्द कीर्तन व आरती कर तीन दिवसीय प्रकाश पर्व का समापन हुआ। नानक गजवानी ने बताया कि श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग के बाद आम भण्डारा ( लंगर ) शुरू किया गया जो चार बजे तक चलता रहा जिसमे तकरीबन दो हज़ार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
0 टिप्पणियाँ