अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सांई बाबा मंदिर, अजमेर में 8 दिसम्बर को आयोजित होने वाले श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह के संदर्भ में सिंध सारस्वत ब्राहम्ण मंडल संस्था के पदाधिकारियों के साथ रसोई रेस्टोरेन्ट, स्वामी कॉम्पलेक्स पर समारोह समिति की बैठक आयोजित कर विवाह में डिख व वेडी (फेरो) की पूजन सामग्री संग्रहित करने के दायित्व दिये गये।
समारोह अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि बाह्मण समाज के संरक्षक पं. कन्हैयालाल शर्मा, पं. कमल भारद्वाज, अध्यक्ष पं. श्याम संुदर शर्मा नेतृत्व में मुख्य पुरोहित पं. राजू शर्मा, आचार्य संजय शर्मा, सह-आचार्य प्रकाश शर्मा सहित 15 पंडितों द्वारा सामुहिक मंत्रो उच्चारण के साथ कन्यादान समारोह का डिख, वेडी (फेरे) पूजन सिंध के रीति-रिवाज व विधि विधान अनुसार सम्पादित करायेगें।
स्वामी हिरदाराम के प्रेरणा से ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सांई बाबा मंदिर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी, रामचन्द गुलाबानी, महेश तेजवानी व भामाशाहों के सहयोग से आयोजित व श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
आज बैठक में पंडितों सहित आयोजन सह-संयोजक हरी चंदनानी, कोर कमेटी के शंकर बदलानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, प्रेम केवलरमानी, पूजन समिति की संयोजक अंजू शर्मा, व सह-संयोजक नीलम शर्मा, दीलिप भूरानी, ईश्वर अमरनानी, पं. विशाल शर्मा सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ