Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में श्री राम कथा का विशाल आयोजन होगा ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में : महामण्डलेश्वर हंसराम

अजमेर में श्री राम कथा का विशाल आयोजन होगा ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में : महामण्डलेश्वर हंसराम

बाबा ईसरदास साहिब की 100वीं वर्सी महोत्सव पर होगा संतो का कुम्भ : महंत स्वरूपदास

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सद्गुरू बाबा ईसरदास साहिब के शताब्दी वर्सी उत्सव के उपलक्ष में व्यास पीठ पर स्वामी अशोकानन्द महाराज जबलपुर मध्यप्रदेश के सानिध्य में 7 से 11 जनवरी 2025 तक ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर में आयोजित की जा रहा है जिसमें सभी श्रृद्धालु भक्तगण सपरिवार जुड़कर आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करें एवं ऐसे विशाल आयोजन में सेवा कर सहभागी बने ऐसे आर्शीवचन महामण्डलेश्वर हंसराम साहिब ने ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में आयोजित बैठक में कहे।

महामण्डलेश्वर हंसराम ने कहा कि अजमेर में इस तरह का सम्भव है पहली बार विशाल आयोजन हो रहा है जिसमें देश भर से संत महात्मा, महामण्डलेश्वर सम्मिलित होगें। महोत्सव में दो दिन धर्म संसद का आयोजन भी होगा जिसमें समाज हित में प्रस्ताव भी पारित किये जायेगें।  आम जनता दर्षन प्राप्त करने के साथ सत्संग का भी लाभ ले सकेगी। 

आश्रम के महंत स्वरूपदास ने कहा कि श्रीराम कथा हिन्दी में होगी जिसे सभी सनातन धर्मप्रेमी जुड सकेगें। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से होगा व एक दिन नगर भ्रमण भी होगा जिसमें समाज के सभी वर्गो को जोडकर संतो के सानिध्य में विशाल शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जायेगा। बैठक में श्री शाॅतानन्द उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानराम, श्रीराम विश्वधाम के महंत अर्जुनराम, बालकधाम किशनगढ के महंत श्यामदास, संत गौतम ने भी सम्बोधित किया।  स्वागत भाषण महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने प्रकट किया।   

बैठक में कवंल प्रकाश किशनानी, पार्षद रश्मी हिंगोराणी, मोहन लालवाणी, महेश हिंगोराणी, प्रकाश जेठरा, लक्षमणदास दौलताणी, प्रकाष मूलचंदाणी, अजीत पमनाणी, डॉ. प्रदीप गेहाणी, नरेन्द्र बसराणी, महेश टेकचंदाणी, जयप्रकाश मंघाणी, रमेश कल्याणी, दीपक बालाणी, शंकर सबनाणी, के.टी.वाधवाणी, हरिकिशन टेकचंदाणी, राजेश किशनाणी, हरीश मोदियाणी ने भी अपने विचार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ