Ticker

6/recent/ticker-posts

दीक्षान्त समारोह आयोजित

दीक्षान्त समारोह आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के तत्वावधान में माखुपुरा स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से वर्ष 2024 में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षांत समारोह विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईटीआई की औद्योगिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्योगपतिश्री पंकज सिंघल एवं विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला मोर्चा समन्वयक, देहात अध्यक्ष एवं मोटिवेशनल स्पीकर नरेन्द्र सिंह रावत रहे। मुख्य अतिथि पंकज सिंघल ने कहा कि देश के उत्थान में आईटीआई का विशेष योगदान है। मेक इन इंडिया में सबसे बड़ी भागीदारी है। अतः कौशल विकास एक जरिया है। इसके तहत आईटीआई पास प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकता है।

संस्थान के उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि संस्थान के प्रत्येक व्यवसाय से एनसीवीटी 2024 परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाली प्रशिक्षणार्थियों को पुरुस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संस्थान उपाचार्य गामिनी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ