Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वस्थ्य जीवन जीने का आधार

स्वस्थ्य जीवन जीने का आधार

समिति द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी गई सेवा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर की गोधा गवाडी ईकाई द्वारा महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमे महिलाओं को अपने आप को किस प्रकार स्वस्थ रहना चाहिए विशेषकर मासिक धर्म के दिनों के बारे में स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई।

इकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि सरावगी मोहल्ला में स्थापित जैन औषधालय में अपने रोग का इलाज कराने के लिए आने वाली महिलाओं को समिति संरक्षक राकेश पालीवाल एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के सहयोग से माहवारी के समय उपयोग में आने हेतु सेन्ट्री नेपकिन  निशुल्क वितरण कर इसका नियमित उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया।

समिति की सेवा से 111 महिलाएं लाभान्वित हुई

इससे पूर्व जैन औषधालय पहुंचने पर अध्यक्ष दिनेश पाटनी एवं मंत्री कमल सोगानी ने समिति सदस्याओं का शब्दो से स्वागत किया एवं सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं की सराहना की।

इस अवसर पर जैन औषधालय कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पाटनी, मंत्री कमल सोगानी, इकाई अध्यक्ष शशि जैन, निर्मल गंगवाल, राजा झांझरी वेधाचार्य राघवेंद्र महर्षि, प्रियंका पाटनी, रिंकू कासलीवाल आदि मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ