साप्ताहिक समन्वय बैठक संपन्न
चिकित्सा, बिजली, पानी, पुलिस एवं नगर निगम रहें अलर्ट
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली पर्व के मद्देनजर अलर्ट रहें। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सफाई, जलापूर्ति व सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित विभाग अपने कामकाज को चौकस रखें। कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी इस तरह लगाई जाए कि आवश्यक सेवाएं बाधित ना हों।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समन्वय बैठक की आध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय दीपावली पर्व कल 29 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू हो जाएगा। सफाई, सुरक्षा चिकित्सा, बिजली, पानी व आवश्यक सुविधाओं से जुड़ें विभाग अलर्ट मोड पर रहें। आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए। नगर निगम व स्थानीय निकाय विभाग की अन्य संस्थाएं सफाई व स्ट्रीट लाइटों का विशेष ध्यान रखें। पुलिस सुरक्षा एवं यातायात की विशेष व्यवस्था रखे ताकि सुरक्षित आवागमन एवं त्यौहार में किसी तरह की बाधा नहीं आए। सड़कों का पेचवर्क भी 30 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाए। जिला कलक्टर ने अन्र्तराष्ट्रीय श्री पुष्कर पशु मेले को भी पूर्ण भव्यता के साथ मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों से कहा कि लंबित कामकाज 2 नवम्बर से पूर्व पूरे कर लें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर से बजट घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग हो रही है। विभाग अपनी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए त्वरित कार्रवाई एवं फॉलो अप करें। विभाग अपने मुख्यालय से सम्पर्क करें एवं अनुपालना करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल, माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य उच्च स्तरीय कार्यालयों से प्राप्त परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण समय तथा संतुष्टि प्रतिशत को सुधारें। जिन क्षेत्रों, विभागों या कार्यालयों से ज्यादा शिकायत आ रही है, वहां अधिक फोकस कर काम करें। उन्होंने लम्बे समय से लंबित परिवाद भी जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जनसुनवाई, कार्यालय स्तरीय जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल आदि में प्राप्त परिवादों का भी समयबद्ध एवं तार्किक निराकरण हो।
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर पेंडेंसी की जांच करें। कार्यालय स्तर पर औसत निस्तारण समय को कम करने के लिए प्रकरणवार समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि विभाग अपने से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाएं। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए फोगिंग एवं एंटी लार्वा एक्टिविटी करें। चिकित्सा दल फील्ड में रहकर अधिकतम सैम्पल संग्रहित करें।
उन्होंने कहा कि आगामी श्री पुष्कर पशु मेला-2024 की समस्त तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण हो। सौंपे गए दायित्वों की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे। विकास प्रदर्शनी के लिए विभागीय योजनाओं की जानकारी देने वाली सामग्री तैयार की जाए। आध्यात्मिक यात्रा मार्ग के समस्त अवरोधों को दूर कर विद्युत एवं अन्य तार पर्याप्त ऊंचाई पर की जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी, एडीए उपायुक्त भरतराज गुर्जर, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक अपूर्वा परवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ