Ticker

6/recent/ticker-posts

सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

एक प्रकरण का हुआ निस्तारण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुई। इसमें एक प्रकरण का निस्तारण कर राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें 10 प्रकरणों की सुनवाई कर एक प्रकरण निस्तारित किया गया। फॉयसागर रोड़ काजीपुरा की श्रीमती रंजना की पारिवारिक पेंशन का पीपीओ जारी होने के उपरान्त यह प्रकरण ड्रॉप किया गया। गत 17 माह से अधिक समय की पेंशन राशि का भुगतान एरियर बनाकर किया जाएगा। इसका बिल आगामी एक सप्ताह में तैयार कर कोषालय को भेजा जाएगा। बिल के सम्बन्ध में परिवादी को अद्यतन सूचना प्रदान की जाएगी।

लोक सेवाओं की सहायक निदेशक अपूर्वा परवाल ने बताया कि आदर्श नगर नसीराबाद रोड़ से नाका मदार श्रीनगर रोड़ तक बाईपास के प्रस्तावित मार्ग का मौका निरीक्षण कर कोस्ट बेनिफिट का विश्लेषण किया जाएगा। इसके आधार पर अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक में इसका निस्तारण किया जाएगा। पुष्कर में दड़ा पर अतिक्रमण की जांच ईटीएस मशीन से करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की वस्तुस्थिति की जानकारी ली जाएगी। हाथी भाटा पावर हाउस के सामने ब्यावर रोड़ अण्डर पास के नाले के प्रकरण में उपखण्ड अधिकारी द्वारा परिवादी की उपस्थिति में मौका निरीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्री लक्ष्मीनारायण ग्राम सेवा सहकारी समिति पीसांगन के माध्यम से गलत तरीके से ऋण लेने वाले से ऋण की वसूली करने के लिए कार्यवाही की जाए। इस प्रकरण को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर स्तर पर सीधी मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रत्येक तीसरे दिन प्रकरण की जिला कलक्टर द्वारा व्यक्तिगत रिपोर्ट ली जाएगी। कर्मचारियों एवं पेंशनर्स से वसूली की कार्यवाही उनको मिलने वाली मासिक पेंशन एवं वेतन से होगी। समस्त ऋणियों को नोटिस तामिल करवाए जाएंगे। सहकारी समिति के अध्यक्ष की प्रॉपर्टी को अटैच किया जाएगा। मंगलवार सायं को परिवादी जिला कलक्टर से मिलकर प्रकरण में हुई प्रगति से अवगत करा सकेंगे। डॉ. मदन मोहन तिवारी को समस्त भुगतान बजट आते ही किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खण्डाच ग्राम में भूमि के कन्वर्जन एवं आवंटन को निरस्त करने सम्बन्धी प्रकरण में धारा-145 के अन्तर्गत कार्यवाही कर रिसीवर नियुक्त किया जाएगा। ग्राम खाजपुरा में भूमि के कब्जे के प्रकरण में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही की जाएगी। मधुसूदन दाधीच की भूणा बाय स्थित संपत्ति के प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट जल्दी मंगवाई जाएगी। साथ ही स्थानीय एसएचओ के माध्यम से यथास्थिति बनाए रखने के लिए प्रतिवादियों को पाबंद किया जाएगा।

इस अवसर पर किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ