अजमेर (अजमेर मुस्कान) अजमेर फॉयसागर रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने नरसिंह पूरा गली नम्बर 7 से एक शातिर चोर का साइकिल चोरी करते हुए वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि शातिर चोर ट्यूशन पड़ने आए हुए बच्चे का साइकिल चोरी करके वहां से भाग रहा है। जारी वीडियो रविवार शाम का बताया जा रहा है। जो घर के बाहर लगे सीसीटीव कैमरा में कैद हुआ।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि घर के बाहर गली में ट्यूशन पड़ने वाले बच्चों की साइकलें खड़ी है। एक अनजान शख्स वहां पहुंचता है। इधर-उधर बाय-बाय सबको देखता है। इसके बाद मौका मिलते ही वहां खड़ी साइकलों में से एक साइकिल को वहां से लेकर फरार हो जाता है। खबर लिखे जाने तक इस घटना के संबंध में स्थानीय थाने की पुलिस को शिकायत नहीं की गई थी।
0 टिप्पणियाँ