अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आशा गंज स्थित संत कंवरराम विद्यालय में संत कंवरराम मण्डल द्वारा अमर शहीद संत कंवरराम साहिब का मनाया जा रहा तीन दिवसीय 84वाँ वर्सी उत्सव पल्लव के साथ संपन्न हुआ।
वीडियो के लिए यहां क्लिक करें👇
मण्डल के अध्यक्ष नरेन शाहनी ने बताया कि वर्सी महोत्सव मंगलवार को श्री निर्मल धाम के स्वामी आत्मदास उदासीन द्वारा झंडारोहण किया गया। 25 अक्टूबर शुक्रवार पल्लव पहनकर वर्सी महोत्सव संपन्न हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में नागपुर की मंजू तेजवानी, मुम्बई के संजय भगत एण्ड पार्टी, कोटा के लखमीचन्द कव्वाल एण्ड पार्टी द्वारा साई के कलाम व भजन प्रस्तुत किये व संत कंवरराम विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। तीनो दिन हाथ प्रसादी की व्यवस्था की गई थी।
0 टिप्पणियाँ