अजमेर (अजमेर मुस्कान)। स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाललाल माली का अजमेर आगमन पर यूनेस्को की जिला इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी एवं उनकी टीम ने स्वागत कर एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया। उन्होंने भविष्य में सामाजिक सरोकार के होने वाले सभी कार्यक्रमों में यूनेस्कों के सहयोग का भी आश्वासन दिया। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नईदिल्ली में कृष्ण मेनन भवन में 23 अक्टूबर को होने वाले दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्र संघ सदस्य राष्ट्रों का शांति, समरसता एवं सांस्कृतिक सम्मेलन के बारे में चर्चा की। यूनेस्को संगठन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह सामाजिक सरोकार, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए कार्य करने के लिए गठित एनजीओ हैं । इस अवसर पर भैरूलाल माली, प्रदीप कछावा, आर के महावर सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ