झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया जाएगा असु चण्ड महोत्सव
https://youtu.be/h2MfjvfwNGA?si=Rh-RHU0DTbUCSyTgअजमेर (अजमेर मुस्कान)। दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में दो दिवसीय असु चण्ड मेले के अवसर पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि आज शुक्रवार को झूलेलाल धाम परिसर में सुबह 6:30 बजे नित्य नेम आरती 9:15 बजे संत महात्मा व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ढोल शहनाई की धुन पर ध्वजारोहण कार्यक्रम से शुरुआत होगी जिसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा पलान्द छुड़वाना, जनेऊ संस्कार, मुंडन संस्कार आदि के कार्यक्रम होंगे। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आम भंडारे की प्रसादी का आयोजन होगा।
शाम 5 बजे प्रधान ट्रस्टी श्री प्रभु लौंगानी के सानिध्य में बहन सीमा पमनानी, कमला, तारा हरपलानी, सीमा लालवानी, नीतू कलवानी, किरण तीर्थानी, विद्या तेजवानी, योगिता आसवानी आदि झूलेलाल मंडली के सदस्यों द्वारा पूज्य बहराणा साहब की स्थापना भजन, कीर्तन, पंजड़े के पश्चात शाम 7 बजे पंज महाज्योत प्रज्वलित कर महा आरती की जाएगी व डांडिया छेज के बाद पूज्य बहराणा साहब की पंजमहाज्योति बालम्बा साहब (कुआं) में विसर्जित की जाएगी।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हीरानंद कलवानी के अनुसार 5 अक्टूबर शनिवार को प्रात 6:30 बजे नित्य नेम आरती,सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक महेश दास बैरागी मण्डली (सोजत सिटी) द्वारा सुंदरकांड का पाठ व रात्रि 9:00 बजे से 12:00 बजे तक संजू भगत एवं पार्टी (मुंबई) के द्वारा भजन कीर्तन धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा रात्रि 12 बजे पल्लव अरदास के बाद डोडो चटनी प्रसाद वितरण के साथ मेले का समापन होगा।
ट्रस्ट की मीटिंग में अध्यक्ष हेमनदास छबलानी, कोषाध्यक्ष हीरानंद कलवानी, ट्रस्टी ताराचंद लालवानी, मनोज पमनानी, राजकुमार हरिरामानी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ