Ticker

6/recent/ticker-posts

सीईटी परीक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण आयोजित

सीईटी परीक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गुरूवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा वन्दना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 22 से 24 अक्टूबर तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक दो पारियों में समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेण्डरी स्तर)-2024 आयोजित होगी। परीक्षा के सफल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए परीक्षा से पूर्व की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में गुरूवार को समस्त केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों, सहायक केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकगण एवं उप समन्वयक दलों को वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला कलक्टर द्वारा परीक्षा में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय उचित हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) के माध्यम से फ्रिस्किंग जांच किए जाने एवं अभ्यर्थियों की फोटो का उपस्थित शीट में दी गई फोटो से मिलान कर मूल पहचान पत्र से प्रवेश देने के निर्देश दिए गए। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की सम्पूर्ण वीडियोग्राफी कराने एवं परीक्षा की पूर्ण गोपनीयता बनाए रखते हुए परीक्षा का सुचिता के साथ सफल आयोजन कराने के लिए कहा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ