अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा दिवस 2024 के अवसर पर विशेष रूप से सक्षम बच्चों में एवं समाज में उनके प्रति विधिक जागृति के क्रम में खेलकूद गतिविधियों के जरिये विधिक चेतना अभियान 2024 ''RALSA#SportsforAwareness-Udaan'' का आयोजन किया गया।
आयोजन की शुरूआत जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर संगीता शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर की गई। बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता में कुल 46 से अधिक विशेष योग्य बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, बेसबॉल, लम्बीकूद, शोटपुट, बेडमिंटन, कैरम, चेस, टेबल टेनिस, पेंटिंग, चित्राकला जैसे गेम खेले गए। प्रतियोगिता में बधिर विद्यालय अजमेर, नूतन प्रभात स्कूल नागौर, मानवधर्म भाउ दिव्यांगता विद्यालय टोंक, मीनू मनोविकास विद्यालय चाचियावास, योगेश विशेष विद्यालय टोंक, आदर्श दिव्यांग विशेष विद्यालय टोंक, अपना घर मूक अंध विद्यालय अजमेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा, शुब्धा विशेष विद्यालय अजमेर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेड़ता, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीलवाड़ा के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष द्वारा प्रतियोगिता में विजेता प्रथम विद्यार्थी को गोल्ड मेडल 3000 एवं 2000 रूपए, स्कूल बैग, पानी की बोतल, प्रमाण-पत्र, विजेता द्वितीय विद्यार्थी को सिल्वर मेडल 2500 तथा 1500 रूपए, स्कूल बैग, पानी की बोतल, प्रमाण-पत्र तथा तृतीय विजेता विद्यार्थी को ब्रॉन्ज मेडल 2000 तथा 1000 रूपए, स्कूल बेग, पानी की बोतल, प्रमाण-पत्र आदि का वितरण किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। सभी प्रथम विजेता प्रतियोगी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में और अधिक उसाह के साथ एवं तैयारी के साथ भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
0 टिप्पणियाँ