Ticker

6/recent/ticker-posts

उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजित, 25 प्रकरण हुए निस्तारित

उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजित, 25 प्रकरण हुए निस्तारित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई में 25 प्रकरण निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। इसकी उच्च स्तर से मॉनिटरिंग भी की गई।

लोक सेवाओं की सहायक निदेशक अपूर्वा परवाल ने बताया कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई में से उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई अक्टूबर माह के द्वितीय गुरूवार को समस्त उपखण्डों पर आयोजित हुई। इस जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 92 प्रकरणों में से 25 का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। उपखंड अजमेर में 15, अरांई में 2, किशनगढ़ में 3, नसीराबाद में 4 तथा पीसांगन में एक परिवादी को मौके पर ही राहत प्रदान की गई। शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने अजमेर उपखण्ड की जन सुनवाई में भाग लिया। उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी के साथ जनसुनवाई में उपस्थित व्यक्तियों के साथ वार्तालाप किया। जन सुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा जन्म प्रमाण पत्र जैसे 15 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवा कर राहत प्रदान करवाई। क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शन हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की रिपोर्टिंग नियमित करने के लिए कहा। उपखण्ड क्षेत्र में रबी फसलों के लिए आवश्यक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया किस्तों का भुगतान भी नियमानुसार जारी करें। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। समस्त अधिकारियों को जनसुनवाई में संपूर्ण तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ