अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विश्व के सबसे बड़े सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की अजमेर शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा 1 से 8 अक्तूबर तक मनाए जा रहे "लायंस सेवा सप्ताह" के अंतर्गत अजमेर के हाथीभाटा क्षेत्र में स्थापित संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को देश भक्ति कार्यक्रम बहुत ही उत्साह से मनाया गया। जिसमे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों ने भावभीनी प्रस्तुति देकर वातावरण को खुशनुमा कर दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देश प्रेम से ओत प्रोत भजन भी गाए मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती, ए मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी सहित कई राष्ट्र को समर्पित गाने कविताएं भजन आदि गाए क्लब द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कृत किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि क्लब की वरिष्ठ सदस्य लायन स्नेह लता शर्मा के संयोजन में हुए। समारोह स्वरूप कार्यक्रम में संपन्न हुए। कार्यक्रम में देश हित को सर्वोपरि स्थान पर रखने पर विद्यार्थियों को सीख दी गई।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन रुपेश राठी, पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा, लायन सुरेंद्र मेहता, लायन स्नेहलता शर्मा, गणमान्य व्यक्ति, विधार्थियों के अभिभावकगण, विद्यालय की शिक्षिकाए, स्टाफ एवम विद्यार्थी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ