Ticker

6/recent/ticker-posts

बास्केटबॉल में सोफिया कन्या महाविद्यालय लगातार 16वीं बार चैंपियन बना

सोफिया कन्या महाविद्यालय (स्वायत्त) अजमेर द्वारा आयोजित मदस विश्वविद्यालय का 37वां अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल खो- खो और वॉलीबॉल महिला टूर्नामेंट 15 - 17 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न हुआ।

आयोजक सचिव डॉ शाहिना शेरानी के अनुसार, सोफिया कन्या महाविद्यालय (स्वायत्त) अजमेर द्वारा आयोजित मदस विश्वविद्यालय का 37वां अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल खो- खो और वॉलीबॉल महिला टूर्नामेंट 15 - 17 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न हुआ। 

समापन समारोह एवं टूर्नामेंट की अध्यक्षता प्रोफेसर सिस्टर पर्ल ने की। डॉ. सिस्टर रानी (उप प्राचार्य), मदस विश्वविद्यालय के खेल प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक, टीम मैनेजर, कोच, स्टाफ व अन्य सदस्य, प्रतिभागी और सभी लोग एकत्रित हुए।

इस टूर्नामेंट में कुल 39 महाविद्यालयों से आए 456 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

बास्केटबॉल के पहले सेमीफाइनल में एसएमएम कॉलेज भीलवाड़ा ने एमएलवी कॉलेज भीलवाड़ा को 33-28 से हराया

बास्केटबॉल के दूसरे सेमीफाइनल में सोफिया कॉलेज अजमेर ने बांगड़ कॉलेज भीलवाड़ा को 49-38 से हराया

खो- खो के प्रथम सेमीफाइनल में एसएमएम भीलवाड़ा ने केकड़ी कॉलेज केकड़ी को 4 अंक व पारी से हराया तथा दूसरे सेमीफाइनल में दयानंद कॉलेज अजमेर ने एसपीएसबी को 10 अंक व पारी से हराया।

वॉलीबॉल के पहले सेमीफाइनल में एसपीएसबी कॉलेज शाहपुरा ने दयानंद कॉलेज अजमेर को 3-0 से हराया

वॉलीबॉल के दूसरे सेमीफाइनल में राजकीय कन्या महाविद्यालय पांचला सिद्धा ने एसएनडीडब्ल्यूपीटीटी भीलवाड़ा महाविद्यालय को (2-1) से हराया।

खो खो के फाइनल में दयानंद कॉलेज अजमेर ने एसएमएम कॉलेज भीलवाड़ा को 9 पॉइंट और इनिंग से हराया। 

वॉलीबॉल में एसपीएसबी कॉलेज शाहपुरा ने गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज नागौर को 3-0 से हराया, कोर्ट पर दबदबा शानदार रहा और लगातार दूसरी बार खिताब जीता। बास्केटबॉल में सोफिया कॉलेज अजमेर ने एसएमएम कॉलेज भीलवाड़ा को सोफिया कॉलेज ने 48-30 के स्कोर से हराया।

अध्यक्षा प्रोफ. सिस्टर पर्ल ने विजेताओं को बधाई देते हुए और भाग लेने वाली सभी टीमों की खेल भावना, टीम वर्क और समर्पण के उल्लेखनीय प्रदर्शन की सराहना की।

आयोजन सचिव डॉ शाहिना शेरनी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। महाविद्यालय की खेल कप्तान आयुषी चारण ने आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ