अजमेर (अजमेर मुस्कान) । श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह आयोजन के संदर्भ में सिंधी समाज की बैठक रविवार 13 अक्टूबर को दोपहर 2:30 से 4 बजे तक स्थान रसोई बैक्वेट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, कचहरी रोड पर रखी गई है। यह आयोजन ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था (श्री अमरापुर सेवा घर), सिंधी समाज महासमिति, सांई बाबा मंदिर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
संस्था अध्यक्ष व संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह के लिए सिन्धी समाज के पंचायतें क्षेत्रीय संस्थाएं, समाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर आगे की कार्य विभाजन, समितियों का गठन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ