एडीए कराएगा परिक्रमा मार्ग पुलिया की मरम्मत
धार्मिकता के साथ निकाली जाएगी आध्यात्मिक यात्रा
मेला ग्राउंड पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
मेले से पूर्व दुरूस्त होगी बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी विभागों को निर्देश दिए है कि अगले महीने आयोजित होने वाले श्री पुष्कर पशु मेला 2024 की तैयारियां समय से पूरी कर लें। मेला पूरी भव्यता, धार्मिकता एवं सांस्कृतिक के साथ मनाया जाएगा। इसमें कहीं किसी तरह की कमी ना रहे। एडीए परिक्रमा मार्ग की पुलिया की मरम्मत कराएगा। बिजजी, पानी, सड़क, सुरक्षा एवं अन्य व्यस्थाएं भी समय रहते कर ली जाएं।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में श्री पुष्कर पशु मेला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेले की अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति है। हमें उसी स्तर पर तैयारियां करनी है। मेले के आयोजन से जुड़े सभी विभाग अपने से संबंधित कामकाज को नवम्बर से पूर्व ही पूरा करा लें। किसी भी विभाग के कामकाज में कोई कमी ना रहे। मेले की अवधि के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं, पशुपालकों एवं पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने चाहिए।
उन्होंने पुष्कर नगर परिषद को निर्देश दिए कि सरोवर के सम्पूर्ण घाटों पर सफाई, रोशनी, मेला क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मृत पशु उठाने वाली टीम का गठन, पुष्कर शहर एवं मेला क्षेत्र की सफाई, ब्रह्मा मंदिर के पास जूते-चप्पल का बूथ, मेला मैदान पर रंगाई-पुताई आदि कार्य करवाए। नगर परिषद लावारिस पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें नजदीकी गौशालाओं तक पहुंचाए, रैन बसेरा बनाए, शहर में रोशनी व्यवस्था, सरोवर में गहरे पानी वाले स्थानों पर लाल झण्डी लगाकर चेतावनी संकेतक, गोताखोर तैनात करना, पार्किंग स्थानों का समतलकरण, खोये बच्चों के लिए जलपान व भोजन, फायर ब्रिगेड एवं अन्य व्यवस्थाएं करवाए।
इसी तरह पशुपालन विभाग दड़ों में रोशनी व पेयजल, खेलियों की मरम्मत एवं उनमें पानी भरवा कर जांच, पशुओं के लिए मेडिकल कैम्प, मोबाइल यूनिट, चौकी स्थापना, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित तैयारी, रैम्प एवं अन्य व्यवस्थाएं करवाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग विभिन्न सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क, बरड़ा बिछाना एवं अन्य कार्य समय पूर्व करवाए। जलदाय विभाग पानी की सप्लाई एवं अन्य व्यवस्थाएं करे। रोडवेज मेला क्षेत्र में अस्थायी बस स्टैण्ड, टिकट काउंटर, क्रेन, अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मलेरिया, डेंगू व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठााए। अस्थायी मोबाइल डिस्पेंसरी, कैजुअल्टी रूम, एम्बुलेंस, खाद्यान्न जांच एवं अन्य व्यवस्थाएं करें। विद्युत विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं दुर्घटना से बचने के उपाय करे। रसद विभाग फूड पैकेट की दर निर्धारित कर उनका विक्रय, पशुपालकों को उचित मूल्य की दुकान से किराना सामग्री उपलब्ध कराए एवं खाद्यान्न सामग्री की जांच कराए। अजमेर डेयरी बूथ स्थापित करें एवं डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराए तथा पशुओं के लिए चारा डिपो की व्यवस्था करे।
जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मेले के दौरान पर्याप्त पुलिसकर्मी लगाना, अस्थायी थाना व चौकी स्थापना, सुरक्षा, यातायात, गश्त, सीसीटीवी कैमरे से जांच आदि व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ले। इसी तरह अजमेर नगर निगम मेले में विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराए। अजमेर विकास प्राधिकरण परिक्रमा मार्ग की पुलिया की जांच कर मरम्मत कराए, पुष्कर मार्ग की रोशनी व झाड़ियों की कटिंग व अन्य व्यवस्थाएं करे। पर्यटन विभाग सांस्कृतिक आयोजनों की व्यवस्था को समय रहते पूरा कर ले। देवस्थान विभाग पूरे रीति-रिवाज एवं धार्मिकता के साथ आध्यात्मिक यात्रा सम्पन्न कराए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ