Ticker

6/recent/ticker-posts

आगरा गेट से अग्रसेन सर्किल और बजरंग गढ़ से अग्रसेन सर्किल तक सुगम होगी सड़क : देवनानी

आगरा गेट से अग्रसेन सर्किल और बजरंग गढ़ से अग्रसेन सर्किल तक सुगम होगी सड़क : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने किया 1.10 करोड़ रूपए के सड़क विकास कार्यो का शिलान्यास

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि दपावली से पूर्व अजमेर शहर की अधिकांश सड़कों को सुधार लिया जाएगा। बारिश के कारण आगरा गेट से अग्रसेन सर्किल एवं बजरंग गढ़ से अग्रसेन सर्किल की सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा था। करीब 1.10 करोड़ रूपए की लागत से इन दोनों सड़कों को सुधारा जाएगा। इससे इन दोनों मागोर्ं पर प्रतिदिन सफर करने वाले हजारों नागरिकों को राहत मिलेगी।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को आगरा गेट से अग्रसेन सर्किल तक 70 लाख एवं अग्रसेन सर्किल से बजरंग गढ़ चौराहे तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इन सड़कों के निर्माण से हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में देवनानी ने कहा कि बारिश के कारण शहर में कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हुइ हैं। इन्हें दीपावली से पूर्व सुधारा जाएगा। अजमेर उत्तर क्षेत्र में सड़क सुधार का कार्य योजनाबद्ध रूप से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शहर का सुनियोजित विकास, विशेषकर सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा और पर्यटन विकास हमारी प्राथमिकता है। इन क्षेत्रों में योजनाबद्ध रूप से काम होगा। राज्य बजट एवं राज्य सरकार की ओर से हाल ही में सड़कों के विकास के लिए कई करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। शहर की सड़कों के सम्पूर्ण कायाकल्प के लिए इस राशि से योजनाबद्ध काम करवाया जाएगा। शहर की सभी टूटी-फूटी सड़कों एवं अन्य प्रमुख सड़कों को सुधारा जाएगा।

इसी तरह पेयजल के लिए भी सैकड़ों करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। इन पर टेण्डर एवं अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नसीराबाद से नौसर पाइप लाइन एवं शहर मेें कोटड़ा, वैशाली नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर एवं टैंक बनने से पानी के प्रेशर, स्टोरेज व समय सीमा की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। अब तक अन्तिम छोर पर माना जाने वाला अजमेर उत्तर इन कामों के बाद प्रथम छोर पर आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी तरह चिकित्सा के क्षेत्र मेें भी उनभूतपूर्व काम होने जा रहे हैं। अजमेर का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा। इस पर सैकड़ों करोड़ रूपए खर्च होंगे। मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। इसी प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में भी अजमेर को विकसित किया जा रहा है। यहां नैसर्गिग सौन्दर्य से भरपूर अरावली पहाड़ियों में लैपर्ड सफारी, रोप वे एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसी तरह आईटी पार्क से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी होगी। बिजली सुधार के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सोनी, अनीश मोयल, श्री राजेश शर्मा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ