संत कवंरराम फिल्म से जनजन तक पहुंचने से बढ़ेगे सेवा कार्य : महंत स्वरूपदास
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अमर शहीद संत कवंर राम डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का निर्माण ईशविजय शाहाणी मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट अजमेर के द्रारा अमर शहीद कवंर गाथा का ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास, श्री राम विश्वधाम के महंत अर्जुनदास, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, तुलसी किशन धाम के स्वामी ईश्वरदास, प्रेम प्रकाश आश्रम के दादा नारायणदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, राहुल ठारवाणी, सुरेश आलोम, निर्माता विजय शाहनी, सिंधी महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अप्रवासी भारतीय अमोलक खानचंदानी, निर्देशक अजय प्रताप सिंह, घनश्याम भगत द्वारा पूजा अर्चना कर फिल्म को समाज को समर्पित कर प्रथम शो संत कवंरराम उच्च माध्यमिक विद्यालय में 84वें वर्सी महोत्सव के अवसर पर प्रारम्भ किया।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇
ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास ने अपने प्रवचनों में कहा कि दीन दुखियों की सेवा को आगे रखकर संत कंवरराम ने अपना पूरा जीवन लगा दिया आज उनके अनुयाइयों ने उनकी गौरव गाथा को जन-जन तक फिल्म के माध्यम से सराहनीय प्रयास किया है।
स्वामी ईसरदास ने कहा कि संत कवंराराम के नाम पर आज देश भर में चिकित्सा, शिक्षा, जलसेवा के साथ धर्मशालयें निर्मित है और फिल्म बनाकर समाज में उनकी जीवन आम लोगो में जात पात जैसी कुरूतियो को त्याग कर मानव सेवा व एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना रखना ही जीवन का परम सुख का संदेश दिया।
इस अवसर पर संत कंवरराम मण्डल के जयकिशन लख्याणी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी, सिंधु समिति के हरकिशन टेकचंदाणी, सिन्धी संगीत समिति के रमेश चेलाणी, नानक गजवाणी, ईसर भंभाणी, जयकिशन हिरवाणी, नरेश शाहणी, कमल शाहणी, सन्नी खानचंदाणी, किशनचन्द तीर्थाणी, गोरधन मोटवाणी, अभिषेक गुर्जर, दानिश अली सहित अलग-अलग सामाजिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। विद्यालय प्रांगण में पधारने पर प्राचार्य सरस्वती मूरजाणी के नेतृत्व में समस्त स्टाफगण द्वारा संत महात्माओं का तिलक लगाकर आरती व पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संत कंवरराम के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
0 टिप्पणियाँ