बेटियों को भी मिले समान अधिकार
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट एवम् पृथ्वीराज के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए शुक्रवार को ठठेरा चौक स्थित रामायण मंडल श्रीराम विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई ।
डिस्ट्रीक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम एवम सेवा सप्ताह के तहत आमजन में बेटियों के प्रति फैली भ्रांति को दूर करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली को संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला एवम महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में विद्यालय के छात्र छात्राएं हाथो में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे । रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः विद्यालय में समाप्त हुई । बच्चे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगा कर आमजन को जागरूक कर बेटी बचाने का संदेश दिया ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा, लायन चरणप्रकाश गुप्ता, लायन सोमरत्न आर्य, लायन प्रदीप बंसल, मीना शर्मा, सुनिता सहित शाला स्टाफ मौजूद था । शाला प्रधानाधिपका कृष्णा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ