Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-2024 : जिला कलेक्टर ने सुचितापूर्ण परीक्षा आयोजन के दिए निर्देश

प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-2024 : जिला कलेक्टर ने सुचितापूर्ण परीक्षा आयोजन के दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा-2024 के सुचितापूर्ण आयोजन के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇


अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा वंदना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार 27 अक्टूबर को प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा 2024 (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) आयोजित की जाएगी। यह भर्ती परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे एवं दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक दो पारियों में आयोजित होगी। इसके सफल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए परीक्षा से पूर्व की तैयारियों के संबंध में जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। इसमें अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। 

उन्होंने कहा कि निर्धारित परीक्षा केंद्रों, बस स्टेशनों, रेल्वे स्टेशन पर आवश्यकतानुसार पुलिस जाप्ते की व्यवस्था रखें। शहर में स्थित होटल, धर्मशालाएं एवं गेस्ट हाउस आदि पर नियमित अंतराल में पुलिस गश्त करेंं। इस दौरान किसी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर नियमानुसार कार्यवाही करें। शहर में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएं। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण चौराहों एवं परीक्षा केंद्रों के आस-पास यातायात व्यवस्था सुचारू रखे जाने हेतु आवश्यकतानुसार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाए। परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग जरिये एचएचएमडी एवं डीएमएफडी डिवाइस के कराए जाने के लिए महिला एवं पुरूष पुलिसकर्मी पृथक-पृथक पर्याप्त जाप्ता नियुक्त किया जाए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्राप्त होने वाली गोपनीय परीक्षा सामग्री को सुरक्षित रखवाया जाकर परीक्षा दिवस को परीक्षा केंद्रों पर वितरण का कार्य किया जाए। साथ ही परीक्षा सामग्री रखवाए जाने वाले स्थान की सुरक्षा बढ़ाया जाए एवं सीसीटीवी से भी जांच की जाए। सुरक्षित स्थल के कॉरिडोर को पूर्णतया बंद कर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक कंट्रोल रूम का गठन कर शहर में स्थित समस्त सैटेलाइट हॉस्पिटल, सीएचसी एवं डिस्पेन्सरी आदि को परीक्षा समाप्ति तक लगभग 6 बजे तक खुला रखने एवं आवश्यकता होने पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। शहर में स्थित रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर मिलने वाली खाद्य सामग्री की नियमित जांच की जाए। नगर निगम से समन्वय स्थापित कर शहर एवं परीक्षा केन्द्रो में फोगिंग आदि का कार्य समय पर किया जाए।

उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के आवागमन एवं परिवहन की माकूल व्यवस्था सुचारू बनाए रखी जाए। स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित रखा जाए। नगर निगम शहर में आने वाले परीक्षार्थियों हेतु लॉकल ट्रान्सपोर्ट की उचित व्यवस्था करें। शहर में स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई एवं कचरा पात्रों को खाली कराये जाने का कार्य किया जाए। अन्य जिलोंं से आने वाले परीक्षार्थियों हेतु बसों की आवशयकतानुसार व्यवस्था की जाए। जिला परिवहन अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर निजी परिवहन के साधन एवं निजी बसों आदि की व्यवस्था की जाए। प्राइवेट बसों के लिए निगम से समन्वय स्थापित कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों, शहर के मध्य स्थित परीक्षा केंद्रों में एवं विद्यार्थियों के सुगम आवागमन हेतु अन्य स्थान चिन्हित् कर बसों की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के समन्वय से सरकारी परीक्षा केंद्रों पर विद्युत कटौती के समय विद्युत सप्लाई हेतु डीजी सैट अथवा अन्य व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर नियमानुसार पर्यवेक्षक एवं सहायक केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षको की आवश्यक नियुक्तियां किए जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कक्ष में उचित रोशनी की व्यवस्था सुनिशिचत करने एवं विद्युत कटौती की स्थिति में इमरजेंसी लाइट्स की व्यवस्था करने के लिए परीक्षा केंद्रो को निर्देशित करने, परीक्षा केंद्रो पर विद्युत व्यवस्था के लिए नगर निगम से समन्वय स्थापित कर आवशयक कार्यवाही करने के निर्देशा प्रदान किए गए। उन्होंने परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर अनवरत विद्युुत सप्लाई जारी रखने के निर्देश दिए। तकनीकी फॉल्ट एवं अन्य खराबी को तुरन्त सुधार किया जाए। तकनीकी टीम फील्ड में तैनात रहें। 

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़, नगर निगम उपायुक्त अनीता चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी राजीव विजय, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जोशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ