जिले में अब तक 12648 करोड़ के एमओयू
राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर लघु उद्योग भारती व निवेशकों के साथ बैठक सम्पन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कहा कि राइजिंग राजस्थान 2024 के तहत निवेशकों के साथ होने वाले एमओयू के पहले और पश्चात भी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। व्यापारियों की बिजली, पानी, सड़क और राजस्व सहित अन्य सभी समस्याओं का समयबद्ध निराकरण होगा।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लघु उद्योग भारती के सदस्य शामिल हुए। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि बिजली, सोलर, बैंक, सड़क, पानी व राजस्व विभाग संबंधी जो भी समस्याएं हैं, उनका समयबद्ध निराकरण किया जाएगा। कोई निवेशक प्राइवेट लैंड का भू रूपांतरण कराना चाहता है तो समयबद्ध काम किया जाएगा। विभाग फिलहाल प्री. इन्वेस्टमेंट मीट बैठकें कर रहा है लेकिन समस्याओं के समाधान की कार्रवाई जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट के बाद भी जारी रहेगी। व्यापारियों को जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि अब तक 12648 करोड़ के एमओयू हो चुके हैं। अब तक 282 एमओयू हुए हैं, इनसे 8165 रोजगार संभावित होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एवं 8 नवम्बर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट पर चर्चा की गई। व्यापारियों एवं निवेशकों को 11 दिसंबर को जयपुर में होने वाले एमएसएमई कॉन्क्लेव का निमंत्रण दिया गया।
उन्होंने बताया कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, रीको अजमेर व किशनगढ़, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, खान एवं भू विज्ञान विभाग तथा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा निवेशकों एवं व्यापारियों से निवेश के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी एवं अन्य निवेशक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ