Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविर 16 से 24 अक्टूबर तक

पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविर 16 से 24 अक्टूबर तक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिले के समस्त पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं एवं वीर नारियों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए अक्टूबर माह के दौरान 3 समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ए.के. साहा ने बताया कि ये शिविर 16 अक्टूबर को किशनगढ़ एसडीएम कार्यालय कॉन्फ्रेन्स हॉल, 22 अक्टूबर को सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत जवाजा एवं 24 अक्टूबर को केकडी पंचायत समिति कॉन्फ्रेस हॉल में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना, पार्ट टू आर्डर, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट, डिमाईस ग्रांट, आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस, आश्रित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र इत्यादि के फार्म देना, इमरजेन्सी कमीशन्ड ऑफिसर शार्ट सर्विस कमशन्ड एवं प्री-मैच्योर सेवानिवृत पूर्व सैनिकों एवं द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर्स को ईसीएचएस सुविधा के बारे में जानकारी दी जाएगी। भूतपूर्व सैनिकों, आश्रितों एवं वीरांगनाओं की समस्त प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ