अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लोहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇
उद्यान विकास समिति की कोर कमेटी के सदस्य राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर समस्त सदस्यों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई । सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा अर्पित कर उनके द्वारा देश की अखंडता के लिए दिए गए योगदान को याद किया । किशन लखवानी ने सभी उपस्थित जनों को देश की सुरक्षा एवं अखंडता का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस दौरान दीपक पुरोहित, नीरज राठी, सतीश विजयवर्गीय, दिलीप किरनानी, सुभाष गुप्ता, नरेश टहलियानी, नारी भाई, कालू जेठानी, कमल गुरनानी, राजेश करनानी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ