कोर कमेटी का गठन
कन्यादान समारोह में राज्यभर के कुल 11 जोड़ों का चयन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह आयोजन ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सांई बाबा मंदिर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में 8 दिसम्बर 2024 को सांई बाबा मन्दिर गार्डन में होने वाले समारोह में अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी, रामचन्द्र गुलाबानी, महेश तेजवाणी व भामाशाहों के सहयोग से होने वाले कार्यक्रम की बैठक रसोई बैक्वेट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, कचहरी रोड पर आयोजित कर सुझाव लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
समारोह को सफल बनाने के लिए एक कोर कमेटी में कंवल प्रकाश किशनानी, महेश तेजवानी, रामचन्द्र गुलाबानी, हरी चंदनानी, गिरधर तेजवानी, शंकर बदलानी, दिशा प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, ओम प्रकाश हीरानंदानी, दीपक साधवानी, दिनेश मुरझानी को जिम्मेदारी दी गई, यह कोर कमेटी सम्पूर्ण कार्यक्रम में विभिन्न कमेटियों का गठन करेगी। बैठक में सम्पूर्ण कार्यक्रम के समस्त बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा कर उन्हें अंतिम रूप दिया गया।
शादी समारोह में राज्यभर के कुल 11 जोड़ों का चयन करके अंतिम रूप दिया जा चुका है वह कन्यादान में दिया जाने वाली भेटों पर अंतिम विचार कर लिया गया है, बाहर से आने वाले समाज बंधुओं की व्यापक व्यवस्था की गई है। 23 अक्टूबर को भावी नवदम्पतियों को निर्देशों व औपचारिकताऐं पूर्ण करने के लिए अजमेर बुलाया गया है।
भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने कहा कि यह समाज का प्रयास सराहनीय है, भविष्य में समाज में सामूहिक कन्यादान समारोह की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में सिन्धी समाज के पंचायतें क्षेत्रीय संस्थाएं, समाजिक व धार्मिक संगठनों के मोती तेजवानी, देवीदास साधवानी, रमेश टिलवानी, उत्तम गुरबक्षानी, नरेश केवलरमानी, प्रकाश हिगोंरानी, डॉ. भरत छबलानी, प्रकाश जेठरा, प्रेम केवलरमानी, राजेश किशनानी, नरेन्द्र बसरानी, नवलकिशोर गुरनाणी, हीरालाल तोलाणी कन्हैयालाल माधू, घनश्याम टेहलानी, राजेन्द्र प्रसाद जयसिंधनी, एम.डी. वाधवानी, हरीश टनवानी, प्रियंका किशनानी, शारदा भगिस, लाल नथानी, कोमल लालवानी, पुष्पा, राजू किशनानी, बीना लालवानी, हेमलता आडवानी, रितू मोतीरमानी, जगदीश अभिचंन्दानी, लक्ष्मी भाटिया, रमेश मंघानी, मोहन तुल्सयानी, कन्हैयालाल, नवल किशोर गुरबानी, हीरा तोलवानी, भारती गुरनानी, जयकिशन लख्यानी, रिया भगतानी, मनीषा, मानसी थारवानी, आसनदास पारवानी, प्रकाश कुमार हासानी, अजीत पमनानी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ