Ticker

6/recent/ticker-posts

ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार ढ़ाबी की अध्यक्षता में नव नियुक्त डिप्टी एवं अस्सिटेंट लीगल ऎड डिफेंस काउसिंल के साथ ओरिऎन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें ढ़ाबी द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल ऎड डिफेंस के कार्य, अजमेर मुख्यालय स्थित केन्द्रीय कारागृह, महिला सुधार गृह तथा उच्च सुरक्षा कारागृह में दैनिक विजिट, कारागृहों की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कार्यों में आने वाली बाधाओं एवं निवारण से अवगत करवाया गया। आपसी तालमेल एवं समन्वय के माध्यम से कार्य कर ही राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सर्वोच्च न्यायालय के विधिक सहायता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को धरातल एवं आमजन तक पहुंचाया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ