Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्वरक व्यवस्था के लिए बैठक का आयोजन

उर्वरक व्यवस्था के लिए बैठक का आयोजन

कृषि जोत के अनुसार वितरित करें उर्वरक : जिला कलेक्टर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले में रबी की फसल के दौरान उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि जोत के अनुसार उर्वरक वितरित करने के निर्देश जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा प्रदान किए गए।


कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकर लाल मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में रबी सीजन बुवाई के लिए उर्वरक की व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। इसमें रबी सीजन बुवाई के लिए उर्वरकों की व्यवस्था, मांग, उपलब्धता व आपूर्ति के बारे में चर्चा की गई। जिले में ब्लॉकवार उर्वरक यथा डीएपी, एसएसपी एवं एनपीके खाद की उपलब्ध स्टॉक, मांग एवं आपूर्ति की जानकारी ली। वर्तमान में चना एवं सरसों की बुवाई के लिए किसानों को पर्याप्त खाद समय पर मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसानों को कृषि जोत के अनुसार उर्वरक प्रदान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चना, सरसों के लिए एनपीके एवं एसएसपी खाद की किसानों को आपूर्ति कराए। साथ ही किसानों को नैनो यूरिया व एसएसपी का भी प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इन उर्वरकों की उपयोगिता के बारे में किसानों को बताया जाए। डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट, एनपीके एवं नैनो यूरिया का उपयोग करें। प्रत्येक गांव में नैना यूरिया एवं एसएसपी के प्रदर्शन लगवाकर उपयोगिता स्थापित की जाए। इस कार्य में इफको के क्षेत्रीय प्रबंधन एवं कृषि विभाग आपसी सहयोग करेंगे।

बैठक में प्रत्येक सहभागी आदान विक्रेता (थोक एवं खुदरा) केवीएसएस एवं जीएसएस के व्यवस्थापकों से खाद की उपलब्धता व रैंक के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली गई। जिले के किसानों को खाद समय पर मिले इसके लिए कार्य योजना तैयार कर खाद की मांग संकलित कर भिजवाने के निर्देश प्रदान किए। प्रबन्ध निदेशक सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक सुरेन्द्र सिंह एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति श्रीमती अभिलाषा पारीक को अपने-अपने केवीएसएस एवं जीएसएस में मांग देकर आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिले के प्रमुख उर्वरक आपूर्तिकर्ता एवं प्राईवेट उर्वरक विक्रेताओं ने भाग लिया। इस बैठक जिला आदान विक्रेता अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल द्वारा आश्वासन किया गया कि एसएसपी एवं एनपीके मांग अनुसार किसानों को उपलब्ध कराने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ