Ticker

6/recent/ticker-posts

एक दिवसीय लाइव वर्कशाॅप का हुआ आयोजन, वेब टेक्नाॅलाॅजी के बारे में दी

एक दिवसीय लाइव वर्कशाॅप का हुआ आयोजन, वेब टेक्नाॅलाॅजी के बारे में दी

आर्यभट्ट काॅलेेज एंव वर्डप्रेस कम्युनिटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय लाइव वर्कशाॅप का हुआ आयोजन, वेब टेक्नाॅलाॅजी के बारे में दी गयी जानकारी।

एक दिवसीय लाइव वर्कशाॅप का हुआ आयोजन, वेब टेक्नाॅलाॅजी के बारे में दी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अगर आपने कभी किसी को वेबसाइट बनाने के बारे बात करते सुना है तो इस बात की पुरी-पुरी संभावना है कि वर्डप्रेस के बारे में जरूर सुना होगा। वर्डप्रेस तब से दुनिया का सबसेे लोकप्रिय बन गया है, जो आज दुनियभर मे लगभग 60 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट को संचालित करता है। 

यह अजमेर शहर के लिए गौरव की बात है कि कोटडा के महाराणा प्रताप नगर स्थित आर्यभट्ट केम्पस में आर्यभट्ट काॅलेज व वर्डप्रेस काफ्रेस कम्युनिटी के सयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय लाइव वर्कशाप का आयोजन किया गया। जहाँ आर्यभट्ट काॅलेज मे अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। इस तरह की वर्कशाॅप अजमेर शहर मे पहली बार आयोेेेजित की गयी है जिसमें विघार्थियो को वेब टेक्नाॅलोजी के बारे विस्तृत रूप में अवगत करवाना था। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्रेदश्य था कि छात्रो में वेब टेक्नाॅलोजी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना व वेब टेक्नाॅलाॅजी में छात्र-छात्रओं मे केरियर अपाॅरच्युनिटीज के बारे में अवगत करवाना है। आज जहां पुरे विश्व में 43.5 प्रतिशत वेब साइट वर्डप्रेस टेक्नाॅलाॅजी पर आधारित है। जहां आने वाले समय में पुरा काम वेब टेक्नाॅलाॅजी पर आधारित होगा जहां इस कम्पीटीशन के दौर में वेब डव्लपमेंट का क्रेज थोड़ा कम होता नजर आ रहा है, बजाय मोबाइल टेक्नाॅलाॅजी की तुलना में, तो जहां वेब टेक्नाॅलाॅली के क्रेज को बढाने व टेक्नाॅलाॅजी के महत्व को विघार्थियो से अवगत करवाने के लिए लाइव प्राॅजेक्ट के माध्यम से आर्यभट्ट काॅलेज महाराण प्रताप केम्पस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

आर्यभट्ट काॅलेज केम्पस द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नये-नये नवाचार कर नये-नये आयाम स्थापित किए जा रहे है, वही लगातार वेब और टेक्नाॅलोजी संबंधित अर्पोचुनिर्टिज विघार्थियो के लिए समय-समय पर उपलब्ध कराने में आर्यभट्ट काॅलेज अग्रसर रहता है  जिससे कि आने वाले समय में वेब टेक्नाॅलोजी के माध्यम से आर्यभट्रट केम्पस के विघार्थी देश-दुनिया में अजमेर के साथ ही आर्यभट्रट काॅलेज के नाम का प्रचम फैराये। 

कार्यक्रम के अंत में गिरीश कपूर ने धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं कार्यक्रम का संचालन अनुपमा शर्मा के द्वारा किया गया आयोजित कार्यक्रम में लीड ऑर्गेनाइजर आनंद उपाध्याय, राशि गुप्ता, स्तुति गोयल, प्रियांशी विजयवर्गीय, भूपेंद्र सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह, हार्दिक शर्मा, हेमंत तेजवानी, सतीश प्रजापति के साथ-साथ आर्यभट्ट कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ