अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वार शपथ दिलाई गई। इसमें कलेक्ट्रेट इस वर्ष उनमें जन्म दिवस 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व होने के कारण राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यालय की शाखाओं एवं कार्यालयों के कार्मिकों व अधिकारियों ने भाग लिया राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली। शपथ देश की एकता की भावना के लिए ली गई। इसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका था। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त देशल दान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ