अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नवरात्रि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का एक महत्वपूर्ण पर्व है। जिसे पूरे देश में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। शारदीय नवरात्रि का पर्व आज गुरुवार से आरंभ हो गया, जो पूरे नौ दिनों तक चलेगा. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। हर दिन एक विशेष रूप का पूजन किया जाता है, जिससे भक्त मां से अपनी रक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हैं. नवरात्रि के दौरान पंडालों में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें भक्त श्रद्धा और उल्लास के साथ भाग लेते हैं। अजमेर में गुरुवार को देहली गेट स्थित कुम्हार मोहल्ला में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला, जब भक्तगण माता दुर्गा की प्रतिमा को पंडाल में ले जाने के लिए इकट्ठे हुए। ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तों के उत्साह ने माहौल को और भी पवित्र और हर्षोल्लास से भर दिया। सबके चेहरे पर उत्साह और भक्ति का भाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था।
0 टिप्पणियाँ