अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब में गुरुवार की रात धूमधाम से डांडिया उत्सव मनाया गया । उपस्थित सदस्यों और उनकी पत्नियों ने जमकर धमाल मचाया । धमाल मचाने में बच्चे भी पीछे नहीं रहे ।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇
हमसफ़र परिवार से जुड़ी महिलाओं ने झूमकर डांडिया नृत्य किए । डांडिया के बाद महिलाएं देर रात तक फिल्मी गीतों पर थिरकती रहीं। महिलाओं ने पुरुषों को नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया ।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व महाप्रबंधक वेद माथुर, डॉ.रमेश अग्रवाल, राजेन्द्र गुंजल, अरविन्द मोहन शर्मा, सत्यनारायण जाला, गुरजेन्द्र सिंह विर्दी, चंद्र प्रकाश कटारिया, डॉ.जगदीश मूलचंदानी, सूर्य प्रकाश गांधी, अनुराग जैन, कमलजीत सिंह बेदी, सोम रत्न आर्य, फरहाद सागर, अमर सिंह राठौड़, चंद्रभान प्रजापति, प्रदीप गुप्ता, बालमुकुंद चौरसिया, गोविंदराम शर्मा, गौरव शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, अरविंद शुक्ला, विनोद डीडवानिया, मधु अग्रवाल, आभा शुक्ला, रेखा कटारिया, माया जाला, जसवीर कौर विर्दी, शालिनी जैन, सरला शर्मा, रेशमा ठाकुर, मीनू माथुर, विमला परिहार, श्वेता शबनम, वंदना आर्य, मरियम नवाज़, सुरेन्द्र बाला शर्मा, अनिता डीडवानिया, ऋतु गर्ग, अन्नपूर्णा शर्मा, कृष्णा प्रजापति आदि मौजूद रहे ।
ऋतु फर्स्ट और विमला सैकंड
डांडिया और नृत्य में चार पुरस्कार भी बांटे गए । इनमें ऋतु गर्ग प्रथम, मरियम नवाज़ द्वितीय और तृतीय स्थान पर आभा शुक्ला और विमला परिहार रहीं ।
0 टिप्पणियाँ