Ticker

6/recent/ticker-posts

ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, की बैठक सम्पन्न

ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, की बैठक सम्पन्न

सेवा कार्यो में पीछे नहीं रहेगा अमरापुर सेवा घर : खानचंदानी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ताराचंद हूंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था श्री अमरापुर सेवा घर प्रगति नगर, कोटड़ा में संरक्षक अमोलक खानचंदानी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई, जिसमे पूर्व में किये गये सेवा कार्यों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई व आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।

संरक्षक अमोलक खानचंदानी ने कहा कि सेवा के किसी भी कार्यो में आवश्यकता होने पर संस्था द्वारा संसाधन पहुंचाने में कमी नहीं रहेगी। देश विदेश में रहने वाले भामाशाहों से संस्था द्वारा सहयोग पाकर उसे पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा।

संस्था के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि संस्था द्वारा नियमित रूप से चल रहे वृद्धाश्रम, सिलाई केन्द्र व कम्प्यूटर शिक्षा में गतिविधियों की जानकारी बैठक में रखी गई व श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह में संस्था की महत्वपूर्ण जानकारियों पर प्रकाश डाला व कन्यादान में आश्रम द्वारा भरपूर सहयोग करने का सभी ने आश्वसन दिया व अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी, रामचन्द्र गुलाबानी, महेश तेजवानी एवं भामाशाहो सहित सहयोगियों का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

महासचिव हरी चंदनानी ने बताया कि गत वर्ष हुए सेवा कार्यों में हुए खर्च पर भी आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। भविष्य में सेवा कार्यों में आश्रम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। संचालन उपाध्यक्ष मोती जेठानी ने किया व धन्यवाद शंकर बदलानी ने दिया।  न्यूयार्क अमरीका से अमोलक खानचंदानी के अजमेर प्रवास के अवसर पर सभी ने उनका आभार व स्वागत किया।

बैठक में प्रेम केवलरमानी, डॉ भरत छबलानी, रमेश टिलवानी, ओम प्रकाश हीरानंदानी, रमेश मंेघानी, चन्द्र कुमार नौतानी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ