Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

परीक्षार्थियों को पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
समान पात्रता परीक्षा सीनियर सैकेण्डरी स्तर-2024 एवं प्रोग्रामर परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा निर्देशित किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा वन्दना खोरवाल ने बताया कि सीईटी परीक्षा-2024 का आयोजन 22 से 24 अक्टूबर तक होगा। इसी प्रकार 27 अक्टूबर को प्रोग्रामर की प्रतियोगी परीक्षा भी होगी। इस दौरान परीक्षार्थी एवं परिजन यहां रहेंगे। उनके लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा बैठक ली गई। इसमें अधिकारियों से सुगम परीक्षा आयोजन पर चर्चा की गई। सीईटी परीक्षा में 53 परीक्षा केन्द्रों पर 82 हजार 700 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रोग्रामर की परीक्षा 45 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इसमें 14544 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनके लिए यातायात प्रबन्धन, भोजन, आवास, मेडिकल, कानून, शान्ति सफाई आदि व्यवस्थाएं की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों की अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने बताया कि आवास के लिए होटल, गेस्ट हाऊस, लॉज एवं धर्मशालाएं खुली रहे। परीक्षा केन्द्रों के लिए पर्याप्त यातायात के साधन उपलब्ध रहने चाहिए। शहर में परीक्षा केन्द्रों के लिए पर्याप्त यातायात के साधन उपलब्ध रहने चाहिए। शहर में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करें। जाम के कारण कोई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित नहीं रहे। नगरीय परिवहन के माध्यम से आवाजाही सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति पर भी समुचित व्यवस्था रहे।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए भोजन आदि की उपलब्धता परीक्षा केन्द्रों एवं अन्य स्थानों पर रहे। सफाई व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए। परीक्षा केन्द्रों के आसपास पर्याप्त कचरा पात्र लगवाकर सफाई करावें। परीक्षा केन्द्रों की भौगोलिक स्थिति के बारे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। परीक्षा आयोजन के दौरान आपसी समन्वय के लिए जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नम्बर 0145-2422517 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ