Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में नवरात्रि की धूम सजी माता की चौकी

अजमेर में नवरात्रि की धूम सजी माता की चौकी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नवरात्रि
 के उपलक्षय में श्री श्याम बिहारी समिति द्वारा कॉलोनी में रात्रि माता की चौकी का आयोजन किया गया। 

अजमेर में नवरात्रि की धूम सजी माता की चौकी

कॉलोनी के अध्यक्ष ताराचंद लालवानी ने बताया की सर्वप्रथम जगतजननी मां दुर्गा के दरबार में विधिपूर्वक पूजन करके ज्योति प्रज्वलित की। उसके बाद भजन गायक ललित भगत ने भेटो का गुणगान किया। 

माता चौकी का वीडियो यहां देखें 👇

https://youtu.be/qBT4j1ieKts?si=L70sdp2mz4xABXNk

इस अवसर मुख्य अतिथि रमेश सोनी,  महेश मनवानी, जय किशन पारवानी, गौरव मीरवानी, राजेश सोनी, दीपक, महेश भोजवानी, श्वेता शर्मा, तुलसी दास सोनी, ललित सोनी, नरेश भक्तानी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ