राजपूत छात्रावास में हुआ भव्य आयोजन
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किये भोजन पैकेट
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब प्रीमियम ने बुधवार को यहां 1151 कन्याओं का सामूहिक पूजन करते हुए भोजन वितरित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है पूर्व में संस्था द्वारा 1100 कन्याओं का पूजन एवं भोजन वितरण का कीर्ति मान रहा है।
संस्था के प्रवक्ता विनोद गुप्ता एवं अजय गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपूत छात्रावास में पूजन एवं भोजन वितरण से पूर्व माता जी के मंदिर में सभी सदस्यों ने से परिवार आरती की तथा माता जी के गीत गए।
इसके उपरांत संस्था के पदाधिकारी ने विभिन्न तालियां में बचकर शहर की गरीब बस्तियों में पहुंचते हुए कन्याओं को भोजन वितरण किया।
समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत विजयवर्गीय वरिष्ठ खेल पत्रकार विनीत लोहिया छात्रावास के अध्यक्ष श्री सुमेर सिंह शेखावत एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर भजन कीर्तन का आनंद उठाते हुए प्रसादी में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ