Ticker

6/recent/ticker-posts

डांडिया के साथ मनाई किटी पार्टी

डांडिया के साथ मनाई किटी पार्टी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की पत्नियों के समूह "हमसफ़र" ने मंगलवार को अपनी मासिक किटी पार्टी का आयोजन किया । इसमें भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने विभिन्न इनडोर गेम्स का आनंद लिया । 

https://youtu.be/N3-5F88ue7k?si=04LdTY-i0ZzraMuS
सभी ने जमकर हाऊजी खेली । भारती भोजवानी ने सभी महिलाओं को कई तरह के मजेदार गेम्स खिलाए । इसके बाद सभी ने झूमकर डांडिया नृत्य किया । इसके पहले सभी ने स्वादिष्ट भोजन का रसास्वादन किया ।

इसमें आभा शुक्ला, मधु अग्रवाल, निर्मला सिंह सनकत, जसवीर कौर विर्दी, रेखा कटारिया, आभा गांधी, सविता चौहान, शिखा गुप्ता, सुरेन्द्र बाला शर्मा, श्वेता शबनम, डॉक्टर शशि मित्तल, विमला परिहार, भारती भोजवानी, अनिता डीडवानिया, अनिता सोनी, डॉक्टर रचना जैन, कृष्णा शर्मा,  ऋतु गर्ग, सुधा शुक्ला और रानी चौधरी भी उपस्थित रहीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ