Ticker

6/recent/ticker-posts

शरद पूर्णिमा पर 450 से अधिक औषधि युक्त खीर वितरित

शरद पूर्णिमा पर 450 से अधिक औषधि युक्त खीर वितरित

आयुर्वेद इलाज से बीमारियों का स्थाई समाधान संभव : डॉ उपाध्याय
 

मध्य रात्रि तक खीर के लिए जुटे रहे शहर वासी 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आयुर्वेद चिकित्सा में जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज संभव होता है साथ ही आयुर्वेदिक दवाओं  का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है पौराणिक काल से आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से अनेक बीमारियों का इलाज जड़ी बूटियां के माध्यम से संभव हुआ है इसी क्रम में शरद पूर्णिमा के अवसर पर अनेक बीमारियों के इलाज हेतु विशेष औषधि युक्त खीर का सेवन होता है। 

आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर धीरज उपाध्याय ने बुधवार मध्य रात्रि में आयोजित कचहरी रोड शर्मा आयुर्वेदिक केंद्र पर विशेष खीर वितरण कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की 16 कलाओं की अमृत वर्षा होती है। इस अवसर पर औषधि युक्त खीर के सेवन से असाध्य रोगों से छुटकारा मिलता है। 

उन्होंने बताया कि औषधि युक्त खीर में अर्जुन की छाल, छोटी पीपल एवं सौंठ के अतिरिक्त अनेक औषधीय का मिश्रण रहता है इस खीर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर खुली चो पर रखते हुए चंद्रमा से निकलने वाली विशेष अमृत वर्षा प्राप्त होती है। इसके सेवन से श्वास रोग, दमा, जुखाम, चर्म रोग एवं अनेक अन्य असाध्य रोगों का इलाज संभव होता है। साथी इसके सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। 

संस्थान के संचालक गिरीश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी विशेष औषधि युक्त खीर का वितरण किया गया। जिसके लिए 450 से भी अधिक शहर वासियों ने मध्य रात्री तक इंतजार कर लाभ उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ