Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण

स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण

समीक्षा बैठक में दिए त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण के साथ ही बुधवार को समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए।

अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम श्री देशल दान के साथ स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। जेएलएन चिकित्सालय में प्रगतिरत मेडिसिन ब्लॉक तथा आईसोलेशन ब्लॉक के कार्यों का स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रत्येक कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत रूप से अवगत करवाया गया। मेडिसिन ब्लॉक तथा आईसोलेशन ब्लॉक के कार्यो के संवेदकाें को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए। अजमेर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को प्राचार्य जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के साथ समन्वय स्थापित कर मेडिसिन ब्लॉक की विभिन्न सर्विसेज टेस्टिंग के लिए आवश्यक बिजली व पानी के कनेक्शन शीघ्र करवाने के निर्देश दिए गए।

इस निरीक्षण के दौरान मेडिसिन ब्लॉक में विभिन्न तलों पर निर्माणाधीन वार्डो में विभिन्न सुविधाओं का मौके पर निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन डीडीसी ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। डीडीसी ब्लॉक में अंतिम चरण के रंग-रोगन के कार्य में तेजी लाकर शीघ्र कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। आईसोलेशन वार्ड में कार्य कर रहे संवेदक से दरवाजे, खिड़कियां लगाते हुए फिनिसिंग कार्य को त्वरित गति देकर शीघ्र सम्पूर्ण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद अजमेर स्मार्ट सिटी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम के आयुक्त कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में स्मार्ट सिटी, आरएसआरडीसी, पीएचईडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा नगर निगम के अधिकारीयों ने विभिन्न कार्यो की प्रगति के बारे में अवगत करवाया गया। इन कार्यों की गति बढ़ाकर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए पाबंद किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ